कलेक्टर ने किया फसल बीमा रथ को रवाना, खरीफ और उद्यानिकी फसल बीमा का लाभ सभी किसानों को दिलाएं – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा :- कृषि विभाग जांजगीर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2023-24 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये बीमा क्रियान्वक कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के माध्यम से बीमा रथ का संचालन जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर के द्वारा आज कलेक्टोरेट कार्यालय के परिसर से हरी झण्डी दिखा कर फसल बीमा रथ को रवाना किया गया। बीमा रथ द्वारा ग्रामों में किसानों के मध्य जा कर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को रवाना कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीफ और उद्यानिकी फसल बीमा का लाभ सभी किसानों को दिलाएं। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि बीमा रथ जिले के समस्त ग्रामों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेंगे साथ ही समिति, बैंक, धान उर्पाजन केन्द्रों, बाजार हाट स्थल पर जाकर योजना संबंधी लिफ्लेट, पाम्पलेट एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से कृषकों को जानकारी देंगे। कृषकों को ज्ञात हो की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 में फसलों की बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित है।