जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा, कलेक्टर एवं एसपी ने किया जिला स्तरीय समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा :- जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। अंतिम रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैध ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। रिहर्सल के दौरान 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ,डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान शाह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह प्रातः 8.45 बजे जिला मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल मैदान, जांजगीर में आयोजित होगा।
जहां प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे।