जांजगीर-चांपापामगढ़
अधेड़ की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह का मामला
जांजगीर चांपा :- पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में बीती रात अज्ञात हमलावर ने एक अधेड़ व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है, पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद।
जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार कुर्रे उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम ढाबाडीह में रहता है और आदतन शराबी था उसका परिवार समीप के ही गांव विद्याडीह में रहता है।
बीती रात खाना खाकर सोने के बाद किसी अज्ञात हमलावर ने सो रहे श्रवण पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। है,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है, पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।