बिलासपुर
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रद्द किये गए इन एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाएगी
बिलासपुर :- अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग के लिए एनआई का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दिनांक 11 सितम्बर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक तथा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को दिनांक 12 सितम्बर 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक रद्द की गई थी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने इन दोनों गाड़ियों को रिस्टोर करते हुए उपरोक्त अवधि में परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलीपुत्र-हाजीपुर स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी. ये गाड़ियां इस अवधि में रद्द नहीं रहेगी उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग से चलेगी