
महेन्द्र सिंह राय बिलासपुर, 29 जून 2025। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग अब असर दिखाने लगी है। समिति द्वारा विधायकों के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपे गए ज्ञापन के बाद, राज्यपाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर कानून को विधिसम्मत तरीके से लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने और उसे लेकर सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
इस अभियान के तहत समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा था। विधायक श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए राज्यपाल को संगठन के पत्र के साथ अपना समर्थन पत्र भी भेजा, जिसमें उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा “प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना बेहद आवश्यक है ताकि पत्रकार बिना भय के स्वतंत्र रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ड्राफ्ट तैयार कर विधानसभा से पारित भी किया था, जो दो वर्षों से राज्यपाल के हस्ताक्षर की प्रतीक्षा में था। अब इस दिशा में सकारात्मक पहल होती दिखाई दे रही है।”
पत्रकारिता को सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पत्रकार समाज ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया है।