खेल जगतजांजगीर-चांपा

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा :-  छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले रहें हैं जिसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।

इसी तारतम्य में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का 19 सितंबर 2023 से 21 सितंबर 2023 बहतरई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजन हो रहा है। इसमें जांजगीर चांपा जिला के अलावा बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सक्ती, और सारंगढ़ के चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे है। संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतिम चरण पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।जिले में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेलों की शुरुआत के बाद जोन स्तर, विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए है।

जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस ने बताया की पुरुष वर्ग में जांजगीर-चांपा जिला का पूरे संभाग स्तर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में 100 मीटरदौड़ 0 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री अजीत बघेल, 18 से 40 वर्ग प्रथम स्थान में श्री करन साण्डे, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में तृतीय स्थान श्री राकेश कुमार धीवर, लगडी दौड 18 से 40 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान श्री गोपेश्वर मरकाम, श्री लक्की मरावी, 40 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री टेकराम बरेठ, श्री विनोद बरेठ, गिल्ली डंडा 0 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान श्री साहिल, शशाक, चंद्रिका, हरीश, आशीष, 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान करन, अभिषेक, मुकेश, अमन, सनद, 40 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान गौरीशंकर, गौरेलाल, हरी, पंचराम रामायण, गेडीदौड 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान कुलदीप कश्यप, पिट्टूल 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्रताप, अभिषेक, नत्थूलाल, संख्ली 0 से 18 आयु वर्ग में तृतीय स्थान में चंद्रिका प्रसाद, परमजीत, शशांक, चंद्रहास, आशीष बागीष, साहिल, 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान में संदीप, अमरनाथ, यसवंत कौशल, कुलदीप, शीतल, रोहन, 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान संदीप, अमरनाथ, यसवंत, कौशल, कुलदीप, सीतल, रोहन, बांटी में 40 से अधिक द्वितीय आयु वर्ग में स्थान द्वितीय में रामसिहं मवार, रामकुमार, रामचरन, रमेश, बिल्लस 18 से 40 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान में रामशंकर, फुगडी 0 से 18 आयु वर्ग में तृतीय स्थान में आकाश कैवर्त्य, 18 से 40 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान विकास कुमार, लम्बीकूद 18 से 40 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान देवा, कबड्डी 18 से 40 आयु वर्ग में तृतीय स्थान छवीसिंह, श्यामगोपाल, पुष्पेन्द्र, जितेन्द्र, रवीसिंह, प्रशात सागर, योगेश्वर साहू अमरनाथ वरेठ, अनुशुमन मन्नेवार, लक्ष्मीनारायण बरेठ, कुश्ती 0 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान 50 के.जी. कुनाल सारथी, द्वितीय में 60 के.जी. अनिकेत धुरू, द्वितीय स्थान 80 के. जी से अधिक, अनुराग ठाकुर, 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान 50 केजी सुमित खाण्डेकर, तृतीय स्थान में 60 के.जी. अतुल देवांगन, तृतीय स्थान यादव तृतीय, 80 के.जी. में रमेश केवट, 70 के.जी. में राकेश, 40 से अधिक आयु वर्ग में द्वितीय स्थान में 50 के.जी. रामेश्वर, द्वितीय श्यामसुन्दर मौवार, द्वितीय स्थान 80 के.जी. से अधिक प्रीतमसिंह, में 60 के.जी. राजेन्द्र यादव तृतीय स्थान में 70 के.जी. में श्याम सुंदर मवार, 80 के.जी.से अधिक में प्रीतम सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News