अस्पताल में अचानक लगी आग, उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी
बस्तर :- जिले में अस्पलात में अचानक आग लग गई. आग लगने से काले धुएं के गुबार उठने लगे. घटना से अफरा तफरी मच गई. वहीं अस्पलात के मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने का कारण अज्ञात है
जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक में किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक आग लग गई. स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में लगी आग बेहद तेजी से आस-पास के कमरों में फैलने लगी. बढ़ती आग और धुएं के गुबार के बीच स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया. आग लगने की जानकारी कोड़ेनार थाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन इसे पहले ही स्टोर रूम में पड़ी लाखों के कीमत की दवाइयां और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसपर जांच की जा रही है