बिलासपुर

कांग्रेस सरकार पर बरसे मोदी, कहा – डिप्टी सीएम ने सच स्वीकार किया तो पार्टी में मच गया तूफान

बिलासपुर :- न्यायधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति का सपना तभी साकार होगा, जब छग में भाजपा सरकार होगी. दिल्ली से मैं कितनी भी कोशिश करुं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में लगी रहती है. आपके विकास के लिए मैंने कोई कमी नहीं की. यहां के उपमुख्यमंत्री ने सच को स्वीकार किया तो पार्टी के लोग उन्हें फांसी पर लटकाने की कोशिश करने लगे. कांग्रेस में तूफान मच गया

पीए मोदी ने कहा, मोदी यानी गारंटी पूरी करने की गारंटी. मोदी ने एक और गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण लागू कर दिया है. मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरा करता है. आयुष्मान योजना पर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज शुरू किया. इसका लाभ गरीब, दलित और ओबीसी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. विरोधी लोगों को जातिवाद में तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप अपना विश्वास अपनी एकता बनाए रखना, ताकि मोदी आपके सपनों को साकार कर सके

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छग में भी जब रमन सिंह की सरकार थी तो हम तेजी से घर बना रहे थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार करने के लिए जगह तलाश करने लगे, लेकिन हमने भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की है. भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के पक्के घर बनाने का पहला काम किया जाएगा. कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि ये ओबीसी समाज का नेता कैसे पीएम बन गया. ओबीसी को कांग्रेस गाली देती है, ओबीसी, एससी-एसटी से नफरत करती है.

मोदी ने कहा, कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का विरोध किया, राष्ट्रपति बनने से रोकना चाहती थी. सतनामी समाज के साथ यहां कैसा बर्ताव हुआ है, ये पूरा समाज देख रहा है, जो एक परिवार के सामने हाजिरी लगाता है. भाजपा सभी समाज को लेकर चलती है. छग कांग्रेस के कुशासन को हटाने तैयार हैं, अब भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. घर-घर जाकर कमल को जिताना है, मैं सबको धन्यवाद देता हूं, मैं ऐसी सभा देखकर गदगद हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News