दिल्लीदेश-विदेश

भारत दो दशक बाद न्यूजीलैंड से जीता

नई दिल्ली :- आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा गया। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है। आपको बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम 273 रनों पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. डेरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड की ओर से शतकीय पारी खेली. प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है

टॉप-5 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की. फिलहाल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 42 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है. मैच जीतने के लिए अब भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया. दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4-4 मैच खेले और सभी जीते हैं. भारत और न्यूजीलैंड यहां इस मैदान पर 2016 में भी खेले थे, तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. दोनों ही वर्ल्ड कप में फ‍िलहाल विजय रथ पर सवार है. जो भी टीम यह यह मुकाबला जीतेगी वह 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News