विविध

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को नोटिस, प्रत्याशी के समर्थक ने 25 हजार रुपये नगद बांटने का पोस्ट किया वायरल

लोरमी :- प्रदेश में चुनाव को लेकर हलचल तेज है. इस बीच जिले के लोरमी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक ने पैसे बांटने का पोस्ट व्हाट्सएप में वायरल किया है. जो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में भाजपा ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की. जिसपर रिटर्निंग ऑफिसर ने व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन और पोस्ट करने वाले प्रत्याशी के समर्थक को नोटिस जारी किया है

जिले में खुलेआम अचार सहिंता के उल्लंघन का पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप लोरमी विकास मंच में एक पोस्ट कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के समर्थक ने वायरल किया है. जिसमें कॉलेज ग्राउंड में युवाओं के लिए खेल मैदान में सेड और उनके संस्था के लिए 25000 रुपये नगद सहयोग राशि प्रदान किया गया. जिसपर भाजपा नेता रवि शर्मा ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर लोरमी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट शेयर करने वाले अभिलाष जायसवाल को रिटर्निंग ऑफिसर 26 लोरमी विधानसभा द्वारा नोटिस जारी किया गया है

जिसमें रवि शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू ने ग्राम भाटापारा लोरमी स्थित कॉलेज ग्राउंड में युवा खिलाड़ियों से भेंट के दौरान खेल मैदान में शेड्युक्त खेल मैदान के लिए और उनकी संस्था को 25000 की नगद राशि प्रदाय किया है जो की आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है. जिसको लेकर शिकायत पर तत्काल यदि नोटिस के बाद अपना जवाब नहीं देने की स्थिति में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है

कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के समर्थक अभिलाष जायसवाल जिन्होंने विकास मंच में युवाओं के लिए 25000 नगद राशि देने की बात को लेकर पोस्ट वायरल किया था. उसपर उन्होंने कहा कि दूसरे ग्रुप का वायरल पोस्ट को कॉपी कर लोरमी विकास मंच में पोस्ट कर दिया गया था. इस बात की सत्यता की जांच की जानी चाहिए. 25 हजार नगद राशि नहीं दिया गया है, केवल आश्वासन ही दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!