सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने महतारी वंदन योजना एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की
राजनांदगांव :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले अंतर्गत महतारी वंदन योजना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत संचालनालय एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा अन्य कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने सभी संबंधित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव एवं डोंगरगांव, परियोजना निदेशक, सीईओ जनपद पंचायत, पीओ नरेगा, बीसी स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएम एनआरएलएम, करारोपण अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, सब इंजीनियर, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारीगण तथा जिला पंचायत एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित हुए। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।