छत्तीसगढ़ से गुवाहाटी ऑल इंडिया नेशनल कराते चेम्पियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ी हुए रवाना

बिलासपुर :- असम गुहाटी के सरुसजाई में स्थित कर्मबीर नबीन चंद्र बोरडोलोई इंडोर स्टेडियम में डीओ हाह के तत्वावधान में 2 दिवसीय ऑल इंडिया कराते चेम्पियनशिप 27 व 28 अप्रैल 2024 को होने वाले चैंपियनशिप मे पार्टिसिपेट करने लिए आज दिनांक 25 /04/24 को कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कराते खिलाड़ी बिलासपुर से गुवाहाटी के रवाना हुए।कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा जी व महासचिव अविनाश सेठी जी टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह जी प्रतीक सोनी जी जॉइंट सेक्रेटरी रामू भैना जी संजय कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से 14 खिलाड़ी व टीम मैनेजर मुरली नायर पुरुष टीम कोच रामू भैना महिला टीम कोच संजुक्ता दास के नेतृत्व में रवाना हुए हैं जिनमे कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी स्पोर्ट्स कमिशन अध्यक्ष ठाकुर कर्ण सिंह जी सचिव काजी हसनुर जी रेफरी कमीशन अध्यक्ष आदिल खान जी सचिव दीपक चौथा जी मेडिकल कमिशन अध्यक्ष डॉ दिव्या नितिन सिंह जी सचिव संदीप सेन जी वीमेन कमीशन अध्यक्ष सुश्री संजुक्ता दास जी सचिव सुश्री नीतू सिंह जी लीगल एडवाइजर श्रीमती प्रार्थना खंडेलवाल चोलेश्वर सोनी जी एथलीट कमीशन अध्यक्ष प्रतीक सोनी जी सचिव सुश्री फिजा बानो राजेश अहिरवार जी आदित्य गढेवाल जी आर किरण राव जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ टीम के काबिल खिलाड़ी ममता कश्यप, छाया कौशिक, श्री नायर, नियति सूर्यवंशी, भुवन भैना, आशुतोष नायर, पृथ्वी राज सिंह, काव्य कुशवाहा, पलक खंडेलवाल, अनंत रजक, प्रिंस दत्ता, ध्रुवी खंडेलवाल, अंश मौर्य,शामिल हैं।