सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर ने ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कमिशनिंग कार्य का किया निरीक्षण
सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक मशीनों की कमिशनिंग करने के दिए निर्देश
जांजगीर चांपा :- सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट मशीनों की चल रहे कमिशनिंग कार्यों का शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रूम पहुँच कर जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच कर लें। किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें। उन्होंने ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मोकपोल कक्ष, पार्किंग स्थल ,मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीटी टीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया।
उन्होने मतदान दल रवानगी एवं वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया एवंआवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंडावी एवं संबंधित अधिकारीकर्मचारी उपस्थित थे।