जांजगीर-चांपा
कलेक्टर ने सपत्नीक किया मतदान, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ पायल चौधरी के साथ आदर्श मतदान केन्द्र , डाइट जांजगीर पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने भी मतदान किया।
कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने मतदान के बाद सेल्फी जोन में पहुचकर अपनी सेल्फी भी ली। मतदान के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने जिले के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपील भी की। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण से मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ ।