भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज शिवरीनारायण शबरी चौक में मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया गया
छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के सरकार के द्वारा शराब में जो घोटाला किया जा रहा है शासकीय दुकानों में ठेकेदार का अवैध शराब कमीशन लेकर दलाली खा कर बेचा जा रहा है जिसकी जांच ईडी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें ₹2000 करोड़ का घोटाला सामने आया है जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल के द्वारा आज दिनांक 10 मई 2023 को शिवरीनारायण शबरी चौक में भूपेश बघेल के पुतला दहन का कार्यक्रम जिला नेतृत्व के के निर्देश पर रखा गया था इसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष अग्रवाल , शिवरीनारायण मंडल अध्यक्ष संजीव बंजारे, सविता तिवारी, तिलेश्वरी साहू, रामेश्वर यादव, राहुल थवाईत,चिराग केशवानी, अंकुर गोयल, रमेश केशरवानी गौरव केशवानी, डा धर्मेंद , बुद्धेश्वर केशरवानी , विष्णु हरी गुप्ता,हेमप्रसाद , संतोष कश्यप , किशोर कश्यप, राजा सिंघानिया,योगेश शुक्ला ,अजय शुक्ला,ललित कश्यप,वेदराम , वीरेंद्र चौहान,मुकेश,विक्की नंदू ,राजेश श्रीवास,महेश ,चेतन शर्मा, परमांद कश्यप,अजय कश्यप, भुनेश्वर केशरवानी,