बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है – चंद्रकांत तिवारी
पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटीघाट की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत मुख्य अतिथि छ. ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य चंद्रकांत तिवारी ने 40 छात्राओं को साइकिल वितरण किया, साथ ही स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोषी सिंह, भाजपा महामंत्री द्वय विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, रामलाल कश्यप, भाजपा अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गंगाराम टण्डन, पुष्पेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राम बाबू पाण्डेय थे। मुख्य अतिथि चंद्रकांत तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है, और जिससे वे पूरी तरह से अपना मन व ध्यान पढ़ाई में लगा सके साथ ही स्कूल दूरी की वजह से उनकी पढ़ाई ना छूट सके। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आर.के. नौरंगे, व्याख्याता दीपेंद्र पाण्डेय, व्याख्याता पार्वती साहू, व्याख्याता अमित साहू, व्याख्याता विजय तिवारी, व्याख्याता उदय पाल सिंह बैश, व्याख्याता सावित्री सिंह यादव, व्याख्याता अंजना बघेल, व्याख्याता सुषमा शर्मा, व्याख्याता सहाना बेगम, प्रधान पाठक मधुसूदन शर्मा, व्यायाम शिक्षक प्रफुल साहू, शिक्षक दिलीप साहू, शिक्षक नीलेश फरवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।