दिल्ली

भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बताया बांग्लादेश की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे

नई दिल्ली :- भारत सरकार बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद की स्थिति पर पूरी नजर रख रही है. यह जानकारी केंद्र ने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं को दी. सरकार ने बताया कि अभी बांग्लादेश में 12000 से 13000 भारतीय हैं. देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि हम बांग्लादेश में हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जो भी स्थिति होगी, उसके बारे में विपक्ष को बताया जाएगा. करीब 8000 भारतीय स्टूडेंट्स वहां से वापस आ गए हैं. अभी बाकी लोगों को निकालने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने कहा कि अभी शेख हसीना पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से विपक्ष संतुष्ट है

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सरकार बांग्लादेश आर्मी के टच में है. हालात लगातार बदल रहे हैं. आगे जैसी स्थिति होगी वैसे ही बताया जाएगा. बैठक में राहुल गांधी ने बाहरी हाथ के बारे में पूछा है. इस पर बताया गया है कि बाहरी ताकत का हाथ होने की बात करना अभी जल्दबाजी है. विदेश मंत्री ने कहा कि शेख हसीना को थोड़ा समय देना चाहते हैं कि वो क्या चाहती हैं

बांग्लादेश मामले पर विपक्ष केंद्र सरकार के साथ

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार के साथ है. बैठक में राहुल गांधी ने पूछा, क्या बांग्लादेश की स्थिति में विदेशी हाथ है. इस स्थिति को लेकर भारत का क्या कोई लॉन्ग टर्म प्लान है. बांग्लादेश की नई सरकार को लेकर भारत का एक्शन प्लान क्या होगा? बैठक के दौरान अन्य पार्टियों ने भी सवाल किया. हालांकि, विपक्ष ने कहा, हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं. वहीं, एंटी-इंडिया सेंटीमेंट पर भी चर्चा हुई है. इस पर विदेश मंत्री ने कहा है कि कुछ जगहों पर ऐसा दिखा है, पर जो भी सरकार आएगी वो भारत के साथ डील करेगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बार्डर पर चिंता की बात अभी नहीं है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिजी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

सर्वदलीय बैठक में AAP नहीं बुलाया- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इस पर निर्भर नहीं करता कि प्रधानमंत्री किससे खुश हैं या नाराज हैं, इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है

सर्वदलीय बैठक में ये नेता हुए शामिल

विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष रखा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए

जयशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बताया, सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति पर जानकारी दी. जयशंकर ने इस मामले में विपक्ष से मिले समर्थन की सराहना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!