शिक्षा ही बदल सकती है दशा और दिशा – कलेक्टर
संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक के तहत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुटीघाट में शामिल हुए कलेक्टर
जिले के सभी संकुलो में मेगा पालक शिक्षक बैठक किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा :- शासन की मंशानुसार जिले के प्रत्येक संकूलों स्तर पर मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसके तहत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुटीघाट में आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि शिक्षा ही है जो आपकी दिशा और दशा दोनों को बदल सकती है उन्होंने कहा कि पालक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें तो वह सफलता की सीढ़ी को आसानी से चढ़ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने दसवीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडियों को सम्मानित भी किया।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आयोजित बैठक के दौरान बालकों को संबोधित करते हुए जिले में चलाई जा रही शिक्षा की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा, पढ़ाई का कोना, बोलेगा बचपन, नवोदय विद्यालय की तैयारियो की के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बताया। कलेक्टर ने कहा कि पालक प्रतिदिन स्कूल से आने के बाद बच्चों से जरूर पूछे कि आज उन्होंने दिन भर में क्या सीखा इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित होगी और वह आगे बढ़कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे उन्हें कहा कि छोटी-छोटी चीजों से हम पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित कर सकते है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से एवं अभिभावकों से शिक्षा को बेहतर बनाने के संबंध में भी सुझाव लिए। कार्यक्रम के दौरान कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली विद्यार्थी मीनाक्षी ने कविता एवं रिया कुर्रे ने इंग्लिश में अपना परिचय दिया। दोनों बच्चों के द्वारा मंच पर बगैर झिझक बोलने पर कलेक्टर ने उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बालकों को जानकारी दी। इस दौरान डीईओ श्री अश्वनी भारद्वाज के द्वारा भी जिले में चलाई जा रही शिक्षा को लेकर चलाई जी रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कौशिक सहित शिक्षक पालक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।