पामगढ़
स्व. बहोरीक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ का बरसात में बुरा हाल, जवाबदार कौन
विजय यादव पामगढ :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल बरसाती पानी घुसा अस्पताल के अंदर पानी ही पानी जिसके कारण डाक्टर और मरीजों को पानी मे रहना पड रहा है ज्ञात हो कि पामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 70 बेड का नया अस्पताल बन रहा है जिसका पुट्ठी का कार्य जारी है और पुराने अस्पताल में पानी निकासी का नहीं है इंतजाम जिसके कारण पानी निकाशी नही हो पा रहा हैं जिम्मेदार अपने उच्च अधिकारियों के लेटर भेजने की बात कह रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों सुध लेने तक का फुर्सत नही हैं।