पामगढ़ : झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, छापामारी कर तीन क्लीनिक किए गए सील
विजय यादव पामगढ़ :- पामगढ़ विकासखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है हाल ही में पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम ससहा में गौतम मेडिकल स्टोरन में मनीष कश्यप मेडिकल के आड़ में क्लीनिक संचालित करते पाया गया, और मुकेश कोसले के द्वारा किराये के घर में क्लीनिक संचालित पाया गया और साथ ही मनीष यादव के घर में संचालित अवैध क्लिनिको पर छापेमारी की गई जिसके परिणामस्वरुप तीनों क्लिनिको को सील कर दिया गया है।
जांच टीम ने कहा कि, भविष्य में ऐसे कृत्य नहीं किए जाने की समझाइश दी गई। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने ने कहा कि, ऐसे अपंजीकृत चिकित्सक जो नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करते हुए घर-घर जाकर और क्लिनिक लैब हॉस्पिटल संचालित कर अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहे है उनके खिलाफ निरंतर की जा रही है। और सील भी किया जाएगा अगली बार ऐसी लापरवाही अगर किया जाता है तो थाना में एफआईआर भी किया जायेगा।