क्राईम (अपराध)दुर्ग-भिलाई
अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी एवं धोखाधड़ी के 3 आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
![](https://cgkhabar24.com/wp-content/uploads/2024/10/FB_IMG_1728527641713.jpg)
दुर्ग भिलाई :- साइबर थाना रेंज दुर्ग में लाओस में नौकरी लगवाने का लालच देकर 2 लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया और अपराध की प्रकृति को देखते हुए प्रकरण में मानव तस्करी से संबंधित धारा 143 (2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए और आरोपी साजन शेख, रफीक उर्फ रफी एवं महिला आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर मुम्बई भेजी गई। जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा तीनों आरोपी को योजनानुसार घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल जब्त किए गए।