14 नवंबर को ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मनित कर मनाया जायेगा ‘‘सम्मान दिवस’’
जांजगीर-चांपा :- राज्य शासन निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के सम्मान के लिए दिवस मनाया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिसके तहत् 09 से 11 नवंबर 2024 तक पंचायत स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को एवं 12 से 13 नवंबर 2024 तक परियोजना स्तर पर प्रत्येक सेक्टर से एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम 14 नवंबर 2024 को अम्बेडकर भवन चांपा जिला जांजगीर-चांपा में परियोजना क्षेत्र के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं को समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाली प्रत्येक परियोजना से एक-एक उत्कृष्ट ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मनित कर ‘‘सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा।
इसके साथ ही ईसीसीई गतिविधि के तहत् जिला स्तर पर ईसीसीई के तहत बच्चों कोे बाल विकास के भाषा विकास के 5 आयाम (भाषा विकास, संज्ञानात्मक विकास, शारीरिक विकास, रचनात्मक विकास एवं सामाजिक-भावनात्मक विकास) की गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के विभिन्न परियोजना और सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों मे ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रयासों को प्रस्तुत करने का अवसर देना, ईसीसीई के गतिविधियों के महत्व को समझने एवं नियमित इसे केन्द्रों मे संचालित करने की दिशा मे उन्मुख करना है। साथ ही आयोजन मे अभिभावक के रूप मे आए पालक, अन्य कार्यकर्ता/सहायिका और समुदाय के सदस्यों को बीच केन्द्रों मे हो रहे प्रयासों से ऑगनबाड़ी की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करना है जिससे आगामी माह से सभी केन्द्रों मे ईसीसीई की गतिविधियाँ संचालित की जा सके।