बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उत्कृष्ठ हि.मा.विद्या. क्र-02 जांजगीर एवं रानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक चांपा में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिसमें बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण में पाए गए छात्रों को जिला अंधत्व नियंत्रण समिति द्वारा शीघ्र निःशुल्क चश्मा से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों का प्रारंभिक अवस्था में ही दृष्टि दोष का पहचान कर चश्मा प्रदान किया जाना हैं, ताकि छात्र-छात्राएं सफलतापूर्वक अध्ययन कर सके और अपनी प्रतिभा से उत्तम उपलब्धि प्राप्त कर सकें।
उन्होंने जिला बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत 06 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को नेत्र परीक्षण कराने की अपील की हैं। दृष्टि दोष पाए जाने वाले छात्रों को निःशुल्क चश्मा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति, जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा प्रदाय की जाएगी।