छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पंडित जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना: कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा :- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग अंतर्गत संचालित पं0 जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जो छात्र, छात्राएं छ0ग0 का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो (समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारी हो) तथा कक्षा 5वीं में छ0ग0 मे संचालित किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतो से 2.50 लाख से अधिक न हो (निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषण पत्र) एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थि 14 फरवरी 2025 तक अपने विद्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ पालकों की सहमति, आयकर दाता न हो का प्रमाण पत्र संस्था से ग्रामीण अंचल में होने का प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची की छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। विद्यार्थी जिस जिले का मूल निवासी हो (समक्ष प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी। मूल निवास जिले में किये गये आवेदन स्वीकार्य योग्य नहीं होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यालय प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण कर 20 फरवरी 2025 तक संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर में सूची तैयार कर पेनड्राइव में लाकर 25 फरवरी 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा के कार्यालय में जमा करेंगे। निर्धारित आवेदन पत्र एवं आय हेतु स्व घोषणा पत्र का प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/जिला शिक्षा अधिकारी/कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के www.tribal.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है। चयन हेतु जिला स्तर पर 23 मार्च 2025 (दिन रविवार) को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!