
पामगढ़ :- विद्या निकेतन उ मा विद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का ए प्रमाण पत्र परीक्षा कराया गया। जिसमें बाह् परीक्षक के रूप में प्रो. एस आर महेन्द्र जी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ भीम राव आंबेडर महाविद्यालय पामगढ़ उपस्थित थे। एस आर महेन्द्र सर ने सभी स्वयंसेवकों को कहा कि आप सभी समाज की नई पीढ़ियों पर समाज को आगे ले जाने का भार है, जिसको पूरी निष्ठा से आपको निभाना होगा, और समाज के हर नागरिक को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहना होगा। साथ ही विद्यालय संचालक श्री एन के पाण्डेय सर , प्राचार्य ए के मीरे, उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो वीरेंद्र कुमार खुटे,नेहा खरे , अंकित तिवारी, संजना साहू उपस्थित रहे।