
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन ने आज जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, जनपद पंचायत जैजैपुर कार्यालय सहित विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया l कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ द्वारा आज ग्राम रायपुरा पहुँचकर विभिन्न हितग्राहियों द्वारा बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य का निरिक्षण किया गया तथा गुणवत्तापूर्ण और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया गया l
उनके द्वारा ग्राम ठठारी अंतर्गत प्राथमिक शाला पहुँचकर अध्ययनरत बच्चों से पढाई लिखाई की गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सहित रसोई घर का निरिक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए l इसके साथ ही उनके द्वारा जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत कोसा कपड़ा निर्माण कार्य कर रही हितग्राही के घर पहुंचकर कोसा कपड़ा निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी ली गई तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अन्य हितग्राहियों से भी मिलकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया l इस अवसर पर जनपद पंचायत जैजैपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीति पवार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l