
ग्राम पंचायत दर्राभाठा में हुआ भव्य आयोजन, नवप्रवेशी बच्चों का तिलक व मिठाई से स्वागत
महेन्द्र सिंह राय मस्तूरी, 02 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत दर्राभाठा (मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र) में बुधवार को शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं पूजन-अर्चन के साथ की गई।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि छत्तीसगढ़ का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न हो।’’
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उच्च शिक्षा के लिए पहले 11,000 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 59,000 करोड़ कर दिया है, जिससे अनुसूचित जाति-जनजाति व ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिल सके।
श्री सूर्या ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा – “यदि विद्यार्थी प्रतिदिन 3-4 घंटे ईमानदारी और लगन से अध्ययन करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। पुस्तकों का महत्व केवल संग्रह में नहीं बल्कि उसका अध्ययन और आत्मसात करने में है।”
उन्होंने संस्कृत श्लोक के माध्यम से विद्या और ज्ञान का महत्व समझाते हुए कहा “पुस्तकस्था तु या विद्या, परहस्तगतम् धनम्। कार्यकाले समुत्पन्ने, न सा विद्या न तद्धनम्।।”
यानी पुस्तक में रखी विद्या और दूसरों के पास गया धन, दोनों आपातकाल में उपयोगी नहीं होते, इसलिए विद्या को अर्जित करना आवश्यक है।
श्री सूर्या ने कहा – “एक हाथ में पुस्तक और दूसरे हाथ में गुरु का हाथ थाम लो, सफलता को कोई रोक नहीं सकता।”
इस अवसर पर जनपद सदस्य भास्कर पटेल, सरपंच एलन घृतलहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, पूर्व जनपद सदस्य अभिलेश यादव सहित अन्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया और अच्छी पढ़ाई की अपील की।
श्री सोनवानी जी ने बच्चों से घर जाकर पाठों का नियमित पुनरावलोकन करने का आग्रह किया।
मुख्य आकर्षण बिंदु –
- नवप्रवेशी बच्चों का तिलक, मिठाई व पुस्तक वितरण से स्वागत।
- परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
- मंच संचालन श्री भारद्वाज सर द्वारा किया गया।
इस दौरान बलराम पाटनवार, शाला विकास समिति अध्यक्ष तुषार चंद्राकर, हरिश्चंद्र श्रीवास, अर्जुन शर्मा, रिज बाई नवरंग, धर्मेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में पालकगण, पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।