लोहे का धारदार तलवार लेकर लोगो को डराने वाला युवक को किया गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर*
आरोपी को पूर्व में मारपीट के मामले में भेजा गया था जेल
आरोपी बलवंत भार्गव उम्र 28 साल निवासी सिंघरीपारा बुडगहन थाना बलौदा
जांजगीर चांपा :- थाना बलौदा पुलिस को सूचना मिला कि बुडगहन बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार तलवार लेकर आने जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा हैं कि सूचना पर बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया जहां एक व्यक्ति मिला जो अपने हाथ में लोहे का धारदार तलवार रखा था जिसका नाम पता पुछने पर बलवंत भार्गव निवासी सिंघरीपारा बुडगहन थाना बलौदा बताया जिसको पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार मिला जिसे जप्त कब्जा पुलिस लिया और थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 286/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव, उप निरी राजेश कुमार साह, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 श्याम राठौर, विनोद मनहर, ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।