छत्तीसगढ़बिलासपुर

बहतराई बना राष्ट्रीय कुश्ती का अखाड़ा पांचवीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 17 राज्यों के पहलवान दिखा रहे दमखम

महेंद्र सिंह राय | बिलासपुर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक नगरी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में पांचवीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बड़े ही भव्य और गरिमामयी माहौल में जारी है। प्रतियोगिता में देशभर के 17 राज्यों से आए प्रतिभागी अपने कुशल दांव-पेंच और अनुशासित खेल भावना से दर्शकों का मन मोह रहे हैं।

इस प्रतियोगिता के तीसरे दिवस के मुख्य अतिथि श्री टाकेश्वर पाटले (सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर) ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह धैर्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।

उन्होंने देशभर से पधारे सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देती हैं।

आयोजन में देशभर की प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति:

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर निम्न प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे श्री बिरजू शर्मा (महासचिव, भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ), श्री दिनेश कपूर (चेयरमैन, भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ), श्री विनोद शर्मा (कोषाध्यक्ष, भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ), अखिलेश पांडे (ब्रांड एम्बेसडर, छॉलीवुड), माननीय विधायक श्री दिलीप लहरिया, श्री विनोद पांडे (प्राचार्य, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल), अनिल शुक्ला (जिलाध्यक्ष, छ.ग. जर्नालिस्ट वेलफेयर यूनियन), रॉकी साहू (अध्यक्ष, बिलासपुर ग्रैपलिंग संघ),  दीप्ति साहू, संतोष साहू, मधु रॉकी साहू, शैलेश दीक्षित, डॉ. सोमेंद्र सिंह, मो. रियाज खान, चिंतामणि चक्रधारी, श्रीमती शिल्पा दीक्षित, अंतरा सारथी, कार्तिक स्वामी मुदलियार सहित कई गणमान्य नागरिकों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

बारिश भी नहीं रोक पाई खिलाड़ियों का उत्साह तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में पहलवानों और दर्शकों की उपस्थिति ने इस प्रतियोगिता को जोश और जूनून से भर दिया। आयोजन स्थल बहतराई स्टेडियम में हर तरफ देशभर की खेल प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ के संचालन एवं तकनीकी प्रबंधन में यह प्रतियोगिता न केवल राज्य के लिए गौरव का विषय है, बल्कि भविष्य के पहलवानों के लिए प्रेरणा और अवसर का प्रतीक भी बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!