छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

ई-ऑफिस प्रणाली का गंभीरता से करें पालन – कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक होगा आयोजन, पीएम आवास योजना व राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर दिया जोर

 जांजगीर-चांपा 16 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार विकास कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यों की प्रगति की जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत करें, ताकि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और पारदर्शी तरीके से हो सके।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग प्रमुख को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि कार्यालयीन कार्य पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस के माध्यम से ही संपादित हों। कलेक्टर ने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था शासन की प्राथमिकता है, जिससे न केवल कार्य में तेजी आएगी बल्कि अनावश्यक विलंब नहीं होगा। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें और ई-ऑफिस को पूरी गंभीरता से लागू करें।

कलेक्टर ने जीएसटी रिटर्न की समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न विभागों द्वारा समय पर जीएसटी रिटर्न प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने शासन की बंद हो चुकी योजनाओं की शेष राशि को राज्य की संचित निधि में जमा करने की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि वे विभाग जिनके द्वारा अब तक राशि जमा नहीं की गई है, वे शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करें। कलेक्टर ने वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक योजना के लिए एक ही बैंक खाता संचालित करने तथा प्रत्येक तिमाही में बैंक खाता एवं नगद पुस्तिका का मिलान करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई, रक्तदान, वृक्षारोपण, खेलकुद प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषण, जल संरक्षण और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों के साथ अभिसरण के माध्यम से संचालित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए एवं पोषण माह का अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निराकरण निर्देश दिए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर मिले, इसके लिए सभी संबंधित विभाग जिम्मेदारी से कार्य करें। इसी प्रकार राजस्व संबंधी प्रकरणों की भी प्राथमिकता से सुनवाई कर निराकरण करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों और सभी आवेदन निर्धारित समय सीमा में निपटाए जाएँ। उन्होंने जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास हेतु चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान की प्रगति की जानकारी ली एवं चयनित ग्रामों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!