छत्तीसगढ़सक्ती

लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में सक्ती महाविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सक्ती, 20 सितंबर 2025। शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम”आयोजित किया गया ।भारत निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग और कलेक्टर जिला सक्ती अमृत विकास टोपनो के आदेशानुसार महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती कावेरी मरकाम और जिला निर्वाचन कार्यालय से सहायक प्रोग्रामर श्रवण कुमार गभेल के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती कावेरी मरकाम ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जनता के द्वारा ही केंद्र ,राज्य और स्थानीय निकाय के सरकार चुने जाते है।इस प्रक्रिया में मतदाता एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसे निर्वाचन संबंधी सभी नियमों की जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है वो एक निश्चित प्रक्रिया के द्वारा अपना मत का प्रयोग कर सकते है इसके उन्हें अपने गांव के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करना होगा और उनसे फॉर्म लेकर पूर्ण रूप से भरकर जमा करने पर उनका नाम उनके गांव के मतदाता सूची में जुड़ जाएगा । भरता निर्वाचन आयोग के वेबसाइट में भी ऑनलाइन आवेदन करके अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते है साथ ही गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी अपना नाम जोड़ने का आवेदन दे सकते है।उन्होंने बताया कि निर्वाचन मतदाता मतदान आदि संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और “Book a call with BLO” में संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने सभी से अपील किए कि आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाए।इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम सहायक श्रवण कुमार गभेल ने अपनी बात छात्रों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आप लोग क्या लोकसभा ,विधानसभा के बारे में जानते है ।उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में कितने विधानसभा है, कितने लोक सभा है और सक्ती जिले में कुल कितने विधानसभा है । छात्रों सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया ।फिर उन्होंने बताया कि मतदाता ही सांसद, विधायक पंच सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य अपने मत के माध्यम से चुनते है । इसलिए हमारी जवाबदारी है कि हम सब 18 वर्ष पूर्ण करने पर अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए ।उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप,निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करके, तथा बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर फॉर्म भरकर नाम जुड़वा सकते है। छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी लगाए नारे से पूरा सभागार गूंज उठा । प्रिया मैत्री बी एस सी फाइनल की छात्रा ने मतदाता जागरूकता संबंधी बहुत सुंदर भाषण दिया उन्होंने कहा कि जब हम लोग मतदाता बन जाते है तो हमारा कर्तव्य है कि हम सही व्यक्ति को अपना अमूल्य वोट दे ताकि वो हमारे विकाश के लिए कार्य कर सके ।हम सबको बिना प्रलोभन के अपना मत का प्रयोग करना चाहिए।आभार प्रदर्शन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ( स्वीप नोडल अधिकारी ) द्वारा किया गया ।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप इकाई काम करती है, जिसमें एक प्रोफेसर नोडल अधिकारी होते है और कैंपस एंबेसडर के रूप में एक छात्र प्रभात यादव ओर एक छात्रा प्रिया मैत्री नियुक्त किए गए है जो कि समय समय पर महाविद्यालय में मतदाता संबंधी जागरूक कार्यक्रम में महाविद्यालय का नेतृत्व करेंगे और समस्त छात्रों को इसके बारे में जानकारी देंगे।कार्यक्रम में प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो एस अनंत प्रो ललित सिंह प्रो. डॉ हरिशंकर रजक, प्रो. डॉ टी पी टंडन, प्रो. महेंद्र यादव प्रो यज्ञ राठिया प्रो सविता चंद्र, प्रो सीमा साहू,प्रो. मनोज जायसवाल प्रो जी एस मैत्री प्रो, पल्लवी प्रधान, प्रो संतोष जांगड़े और छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!