क्राईम (अपराध)छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

लाखों रूपये का लेन -देन कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

आरोपी नरेन्द्र कुमार माथूर उम्र 22 वर्ष साकिन पोडी थाना नवांगढ जिला जांजगीर चाम्पा

 आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त किये विभिन्न पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मोटर सायकल को बरामद किया गया

आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 201 IPC के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर चांपा :- प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोड़ी थाना नवागढ निवासी नरेन्द्र कुमार माथुर के द्वारा लोन एवं शासन की योजना मे 10-15 हजार रूपये की आमदनी होना बताकर प्रार्थी एवं उसके रिस्तेदारो के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर खाता का अवैध लेन देन में उपयोग कर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 23.10.24 को थाना पामगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले कि विवेचना क्रम मे प्रार्थी/गवाहों का कथनानुसार पाया गया कि आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं उनके अन्य रिश्तेदारों से अलग अलग बैंकों से खाता से लाखों रूपये का फर्जी तरिके से लेन -देन करना पाया गया।

आरोपी नरेन्द्र माथुर घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी किया जा रहा था जिसको मुखबीर सूचना पर उसके सकुनत से घेरा बंदी कर पकडा जिसे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जिसके कब्जे से विभिन्न पासबुक, चेकबुक, एटीएम एवं मो.सा क्रमांक cg11bg 7348 बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.12.24 को को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, ASI संतोष बंजारे, सरोज पाटले, आरक्षक भुनेश्वर साहू, अनुज खरे, संदीप डहरिया एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!