
शासन द्वारा 241.73 किलोमीटर सड़क मार्ग के मरम्मत हेतु 564.69 लाख रुपए की दी गई स्वीकृति
सक्ती, 06 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सक्ती जिले में 241.73 किलोमीटर सड़क मार्ग के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु 564.69 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री अरूण साव के जिला सक्ती प्रवास के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप, वर्षा ऋतु के पश्चात सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर किया जाना है। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान हुई सड़कों की क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कर खराब सड़कों को चिन्हांकित किया गया। मरम्मत हेतु आवश्यक राशि का आकलन कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था। शासन द्वारा उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा वर्षा ऋतु समाप्त होते ही सड़कों के मरम्मत कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग द्वारा चिन्हांकित सभी मार्गों के मरम्मत कार्य को 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




