कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने जांजगीर एवं पेण्ड्री में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

कम प्रगति वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा 22 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने विधानसभा जांजगीर-चांपा अंतर्गत जांजगीर एवं पेण्ड्री में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से घर-घर जाकर किए जा रहे सत्यापन, प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन और फॉर्म प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बीएलओ अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान प्राप्त फॉर्म-6 (नाम जोड़ने), फॉर्म-8 (संशोधन) आदि सभी आवेदन को व्यवस्थित रूप से संकलित कर समय पर जमा किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रगति कम वाले क्षेत्रों की पहचान कर संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पवन कोसमा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




