छत्तीसगढ़रायपुर

के.विक्रम राव का दुःखद निधन, भारतीय पत्रकारिता जगत ने आज अपना एक स्तंभ खो दिया।

रायपुर 12 मई 2025। देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।

डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।

उनका पार्थिव शरीर 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट,, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है। पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौबे, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई,प्रदेश सयोजक राजेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल पवार,प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, जिलाध्यक्ष राम साहू नेअपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

हम सबके लिए अत्यंत दुःखद पल है आदरणीय राव साहब बहुत प्रेम दिए उनके नेतृत्व में संघ को हमारे साथियो को राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका मिला

राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से नेपाल, भूटान श्री लंका, चेन्नई, गोरखपुर, राजगीर बिहार, पटना, भुवनेश्वर, माउन्ट आबू, हिमाचल, ऋषिकेश, बेंगलोर, तुमकुर कर्नाटक, गोवा,असम, लखनऊ, अयोध्या, झुंझुनू राजस्थान, जयपुर, जैसलमेर,देश के विभिन्न स्थानों में भ्रमण का अवसर मिला,पत्रकारों के हित में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए वेज बोर्ड में भी प्रयास किया गया हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है नमन श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!