कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 दिसम्बर को 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे दावा-आपत्ति
14 फरवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
जांजगीर-चांपा 2 दिसंबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 आर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में आयोग द्वारा जारी संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री विवेक सिंह सिसोदिया, डॉ. हेमंत कश्यप, श्री विनय गुप्ता, श्री गणेश कुमार, श्री ललित बघेल, श्री जगमोहन पाटले, श्री अभिषेक मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने जानकारी दी कि विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2026 के तहत् भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार 11 दिसम्बर 2025 तक गणना पत्रक सत्यापन, 16 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति, 16 दिसम्बर 2025 से 07 फरवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन कार्य एवं 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों को जानकारी दिया गया। बैठक में विशेष पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं शेष बचे मतदान केन्द्रों में बीएलए की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।




