जिले के सभी ग्रामों में विशेष ग्रामसभा का सफल आयोजन

वीबीजी राम जी योजना व विकसित भारत 2047 के विजन पर हुआ विस्तार से चर्चा
जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर 2025/ पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार तथा पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की नवीन योजना “विकसित भारत देश रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) – वीबीजी राम जी के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु जिले के सभी ग्रामों में आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में विशेष ग्रामसभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष ग्रामसभा में ग्राम स्तर पर व्यापक सहभागिता देखने को मिली, जिसमें ग्रामीणजन, श्रमिक, महिलाएं, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार एवं अन्य कमजोर वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ग्रामसभाओं के दौरान वीबीजी राम जी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों, इसकी प्रमुख विशेषताओं तथा विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों को योजना से जुड़ी जानकारी देने के साथ-साथ अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं की मुद्रित प्रतियां भी वितरित की गईं। जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अन्य विषयों को भी ग्रामसभा के एजेंडे में शामिल किया गया। आयोजन में संबंधित विभागों के विकासखंड स्तर के मैदानी एवं क्षेत्रीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।




