विशेष गहन पुनरीक्षण: संभाग आयुक्त श्री सुनील कुमार जैन ने राजनैतिक दलों की ली बैठक

संभागायुक्त ने अकलतरा, जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जांजगीर-चांपा 26 दिसम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 01.01.2026) का कार्य संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा संभाग आयुक्त, बिलासपुर श्री सुनील कुमार जैन को जिला जांजगीर-चांपा हेतु रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। आज संभाग आयुक्त ने जिले के तीनों विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति एवं संबंधित विषयों पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जांजगीर-चांपा श्री जन्मेजय महोबे, उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री हितेश यादव, श्री शाहिद खान, श्री हेमंत कुमार यादव, श्री ललित बघेल, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री प्रदीप सराफ, श्री जगमोहन सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक संभागायुक्त श्री जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत् 23 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के साथ-साथ ईआरओं तथा एईआरओं कार्यालय में कर दिया गया है। 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही तथा प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक की जा रही है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
प्ररूप प्रकाशन की यह सूची ईआरओं/एईआरओं कार्यालय के सूचना-पटल एवं एक फोटो रहित सॉफ्टकापी की इमेज पीडीएफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाईट बमवबीींजजपेहंतीण्दपबण्पद पर भी आम-जन हेतु प्रदर्शित की गई है। उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र नामों के विलोपन तथा पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी तथा सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा।
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
संभाग आयुक्त श्री सुनील कुमार जैन ने विधानसभा अकलतरा अंतर्गत शासकीय जनपद प्राथमिक शाला अमरताल, विधानसभा जांजगीर-चांपा के शासकीय प्राथमिक शाला हटवारा पारा खोखरा तथा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार (ब) के मतदान केन्द्र निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ से कुल मतदाताओं की संख्या, मृत मतदाताओं, स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित मतदाताओं से सीधे संवाद कर मतदाता सूची का भौतिक मिलान किया तथा सूची की शुद्धता और अद्यतन स्थिति की जांच की।
संभाग आयुक्त ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में अद्यतन मतदाता सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म-6, मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने या हटाने के प्रस्ताव से संबंधित फार्म-7, निवास परिवर्तन, प्रविष्टि में सुधार एवं एपिक (मतदाता परिचय पत्र) में संशोधन से संबंधित फार्म-8 के आवेदन की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने दावा-आपत्ति प्रक्रिया एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




