धान खरीदी में पारदर्शिता और किसान हित को सर्वोच्च प्राथमिकता – कलेक्टर

कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों, खरीद केंद्र प्रभारियों एवं ऑपरेटरों की बैठक
पी.व्ही. ऐप एवं सतर्कता ऐप में जानकारी दर्ज करते समय विशेष सावधानी बरतने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा, 27 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने जिले में धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक सुचारू, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से जिला ऑडिटोरियम, जांजगीर में खरीद केंद्र प्रभारियों, ऑपरेटरों सहित नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर श्री महोबे ने पी.व्ही. ऐप एवं सतर्कता ऐप में जानकारी दर्ज करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से संबंधित सभी प्रविष्टियाँ समय पर, सही एवं पूर्ण रूप से दर्ज की जाएँ, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि की संभावना न रहे। कलेक्टर ने कहा कि ऐप में गलत या अपूर्ण जानकारी से किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों पर नमी परीक्षण, तौल, भुगतान प्रक्रिया एवं टोकन व्यवस्था को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ऐप संचालन, डेटा एंट्री, त्रुटि सुधार तथा सतर्कता संबंधी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि धान खरीदी के दौरान पारदर्शिता और किसान हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को रकबा समर्पण का नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया।
कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित वजन के अनुसार ही धान की तौलाई की जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अनाधिकृत धान खरीदी किसी भी स्थिति में केंद्रों में नहीं होनी चाहिए तथा धान का सत्यापन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल साहू, सीसीबी नोडल श्री अमित साहू, डीएमओ श्री रमेश लहरे, सभी एसडीएम, धान खरीदी के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, समिति प्रबंधक, कृषि विस्तार अधिकारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




