पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में 10 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

शिवरीनारायण, 30 दिसंबर 25। ईशिका लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे (अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि) की स्मृति में चतुर्थ वर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन शनिवार, 10 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह साहित्यिक आयोजन रात्रि 8 बजे से मेला ग्राउंड, चौपाटी शिवरीनारायण में आयोजित होगा।
इस गरिमामय कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि एवं कवयित्रियाँ अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाने और भावविभोर करने आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय तोखन साहू होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध हास्य एवं ओज कवि अनिल चौबे (हास्य कवि, बनारस), एकाय शर्मा (हास्य कवि, इंदौर), हीरामणी वैष्णव (हास्य कवि, शिवरीनारायण), संस्कार साहू (विशेष आमंत्रित कवि), प्रिति पाण्डेय (श्रृंगार कवयित्री, प्रतापगढ़) एवं श्रद्धा शौर्य (ओज कवयित्री, नागपुर) अपनी सशक्त कविताओं से मंच को गौरवान्वित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन शिवरीनारायण प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त साहित्य प्रेमियों, कवि-रसिकों एवं आम नागरिकों से इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


