रात्रि में ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी गोपी उम्र 31 वर्ष साकिन खैरझिटी मोहल्ला जैजैपुर थाना सक्ती हा०मु० जय अम्बे ट्रासपोर्ट कार्यालय पीआईएल रोड चांपा
आरोपी के कब्जे से चोरी का रकम बरामद
एक नग मोबाईल, नगदी 1260 रुपये तथा घटना में उपयोग किये गये जेक राड
आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी दूजराम उम्र 40 निवासी घाटोली जो ग्लोबल ट्रासपोट चांपा में मुंसी का काम करता है, दिनांक 23/07/23 के रात करीब 07/15 बजे ट्रासपोर्ट को बंद कर घर चला गया था, दिनांक 24/07/2023 के सुबह 8/30 बजे आकर देखा तो ट्रासपोर्ट खुला था। आलमारी का लाक टूटा था, दराज खुला था दराज में रखे, बिना सिम वाला एक नग विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000/- रूपये, तथा नगदी रकम 1500 रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया, की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना संदेही गोपी श्रीवास उम्र 31 वर्ष साकिन खैरझिटी मोहल्ला जैजैपुर थाना सक्ती हा०मु० जय अम्बे ट्रासपोर्ट कार्यालय पीआईएल रोड चांपा को तलब कर पूछताछ किया जो अपने मेमोरंडम में अपराध करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये मोबाईल को बरामद कराया है तथा नगदी 1500 रूपये में से 1260 रुपये तथा घटना में उपयोग किये गये जेक राङ को बरामद कराया है, तथा शेष रकम को खर्च करना बताया है जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 24.07.23 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी मनीष सिंह परिहार, asi रामप्रसाद बघेल एवम थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।