15 दिवस के भीतर शराब भट्टी मुख्य मार्ग से नहीं हटाने पर भाजपा नेत्री ने दी आंदोलन की चेतावनी
पामगढ़ :- पामगढ़ के भाजपा नेत्री मंजू लता टंडन ने जांजगीर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को पामगढ़ और राहौद के शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होनें लिखा है कि पामगढ़ से जांजगीर मार्ग पर शासकीय अंग्रेजी देशी शराब दुकान अवस्थित है। इस सड़क मार्ग पर महज 200 मीटर की दूरी पर छ.ग. ज्ञानज्योति उ. मा. विद्यालय, कर्मफल अंग्रेजी माध्यम पब्लिक स्कूल, संत शिरोमणी कॉलेज है,जबकि इसी मार्ग पर कुछ आगे दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल, मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है। जो कि शराब दुकान मार्ग से हजारों बच्चों स्कूल जाते है। शराबियों के द्वारा हर रोज सैकड़ों की संख्या में सड़क जाम रहती है। हमेशा गाली-गलौज मारपीट की स्थिति बनी रहती है। शराबियों के द्वारा शराब के बोतलों को रोड के किनारे फोड दिये जाते है। इससे बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शाम के समय बच्चों की छुट्टी होते ही पालकों का डर हमेशा बना रहता है कि बच्चे जितना जल्दी से घर पहुँचे। ठीक इसी प्रकार राहौद शासकीय शराब दुकान का भी यही स्थिति है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पामगढ़ शराब दुकान एवं राहौद शराब दुकान को किसी स्थान पर स्थानांतरित करने की माग की है।
मंजूलता टंडन ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के भीतर पामगढ़ व राहौद शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो क्षेत्र के हजारों महिला समूहो और पालकों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा, मंजूलता ने मांग पूर्ण नही होने पर आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी।