अकलतरा
शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने इस विधानसभा सीट से किया दावेदारी
अकलतरा :- शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल ने अकलतरा विधानसभा से टिकट की दावेदारी करते हुए रविवार को अकलतरा शहर अध्यक्ष महेश्वर टेंडन को आवेदन सौंपा है। उम्मीदवारी के लिए आवेदन करते वक्त रामकुमार पटेल के साथ उनके समर्थक भी उपस्थित थे।
रामकुमार पटेल ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे और कहा कि जांजगीर जिले की तीनों सीट में कांग्रेस के विधायक बनेंगे और हम पुनः सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रदेश में भी सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फैसला लिया की टिकट के लिए दावेदारों को अपने-अपने ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष को टिकट के लिए आवेदन करना है, आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है।