मोबाइल चोर को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाम आरोपी मुकेश सिंह उर्फ मंगल राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा थाना चाम्पा
आरोपी के कब्जे से एक नग चोरी का मोबाइल बरामद
CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी कन्हैया लाल सुर्यवंशी उम्र 31 वर्ष निवासी जावलपुर बलौदा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/8/2023 को इलाज कराने के लिये NKH अस्पताल मे भरती किया था। दिनांक 29/8/023 को रात 03 से 05 बजे के बिच मे अपने नोकिया टच स्कीन मोबाईल गोल्डन कलर जिसमे सिम लगा था किमती 10000/- रूपये है जिसे चार्जिंग मे लगाकर सो गया था 05 बजे उठा तो मोबाईल नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। अस्पताल मे लगे CCTV केमरा मे चोरी करने वाले व्यक्ति को चाम्पा निवासी मंगल सिंह राजपुत होना पहचान कीये है, की सूचना पर थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी मुकेश सिंह उर्फ मंगल राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में जुर्म स्वीकार कर चोरी किये एक नग नोकिया मोबाईल गोल्डन कलर बिना सीम लगा पेश करने पर बरामद किया गया है।
आरोपी कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी मुकेश सिंह उर्फ मंगल राजपूत उम्र 28 वर्ष साकिन शंकर नगर चांपा को गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, ASI रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर प्रकाश राठौर, आर गौरीशंकर राय, माखन साहू का सराहनीय योगदान रहा