जांजगीर-चांपापामगढ़
एसडीएम पामगढ़ ने गिरदावरी के कार्य एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अनुविभाीगीय अधिकारी (रा0) पामगढ़ श्री आर के तम्बोली द्वारा तहसील पामगढ़ अन्तर्गत ग्राम खरखोद में चल रहे गिरदावरी का निरीक्षण किया गया। गिरदावरी निरीक्षण में राजस्व अभिलेख में दर्ज खसरा व रकबा के अनुसार मौके पर लगे फसल का वास्तविक गिरदावरी करने एवं राजस्व रिकार्ड में सही इन्द्राज करने हेतु हल्का पटवारी, ग्राम कोटवार निर्देशित किया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 व 03 का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी में उपस्थित कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियमित उपस्थिति एवं मीनू के अनुसार बच्चों को गर्म एवं ताजा पोषण देने निर्देशित किया गया।