महिला से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी
(01) अभिषेक भारते उर्फ भका उम्र 21 वर्ष
(02) शेखर कंवर उम्र 23 वर्ष
दोनो निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा थाना अकलतरा
आरोपियो के विरूद्ध धारा 354, 354(ख),458, 323, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
जांजगीर चांपा :- पीडिता दिनांक 11.10.2023 को शाम 07.00 बजे अपने घर मे अकेली थी उसी समय आरोपी अभिषेक भारते उर्फ भका एंव शेखर कंवर निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा के द्वारा *घर अंदर घुसकर बुरे नियत से हाथ बाह पकड़ा, पीडिता अपने बचाव के लिए डंडा को पकडी तो आरोपियो के द्वारा हाथ से छीन कर पीडिता को मारपीट कर चोट पहुंचाए* है की प्रार्थिया/पीडिता के रिपोर्ट पर से आरोपीयो के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 512/23 धारा 354, 354 (ख),458, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी (01) अभिषेक भारते उर्फ भका उम्र 21 वर्ष (02) शेखर कंवर उम्र 23 साकिनान अकलतरा को हिरासत में लेकर *घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.10.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलाहरे, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।