
मस्तूरी, महेन्द्र सिंह राय। जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री ज्वाला प्रसाद बंजारे आज ग्राम पंचायत सरसेनी पहुँचे, जहाँ उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
ग्रामवासियों ने पानी की भारी कमी, जर्जर सड़कों, अनियमित बिजली आपूर्ति और शासकीय योजनाओं में विलंब जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया। कई वार्डों में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, वहीं कुछ मोहल्लों में बारिश के कारण रास्तों में कीचड़ और गड्ढों से आवाजाही कठिन हो गई है।
श्री बंजारे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा ग्राम का समग्र विकास तभी संभव है जब जनता की बात सीधे जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुँचे। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूँ और समाधान हेतु प्रतिबद्ध हूँ।
इस अवसर पर पंच, सरपंच प्रतिनिधि, महिला समूह की सदस्याएं, युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।