PCC महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को नोटिस, 3 दिन के अंदर देना होगा जवाब

रायपुर :- हार के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखना भारी पड़ गया। PCC महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को नोटिस जारी हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने PCC महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। बता दें कि चंद्रशेखर शुक्ला ने पार्टी के खिलाफ पत्र लिखा था, जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है।
जानें क्या है पूरा मामला
हार के बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कहा कि, जो हार के कारणों के लिए जिम्मेदार था, उन्हीं के साथ चुपचाप मीटिंग कर ली गई। नेता प्रतिपक्ष चयन की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई। दिल्ली के नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन का हब और मौज मस्ती का केंद्र बन गया है। एक एक प्रकोष्ठ में चार चार अध्यक्ष बनाए गए हैं। पैसे लेकर नियुक्तियां की गई है। जोगी कांग्रेस के लोगों को उपकृत किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं पर भी सवाल खड़े किए।