छत्तीसगढ़मस्तूरी

फिर से जनता के हित की योजनाओं का जनता के ऊपर प्रहार फिर एक सरकारी कर्मचारी का कालाबाजारी आया सामने

महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- ग्राम पंचायत लोहर्षी मे प्रिंसी कोसले आवास मित्र द्वारा आवास प्लस सर्वे के लिए प्रति व्यक्ति ₹1000 की की जा रही है मांग वही प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति सन 2024 /25 में लगभग 370 आवाज स्वीकृत है जिसमें जियोटेग के नाम पर एवम अगली किस्त के नाम पर लिया जा रहा है हितग्राहियों से आना-धुन पैसा आपको बता दे आवास मित्र को पद ग्रहण किए हुए 5 से 6 माह ही हुए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब जनता के लिए है जिसमें सर्व वह जियोटेग हेतु गरीब जनता से फर्जी तरीके से लिया जा रहे हैं पैसा आपको बता दे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सहाय जी ने सख्त आदेश दिया था की प्रधानमंत्री आवास में एक रुपए की भी गड़बड़ी हुई तो जिला कलेक्टर पर होगी कार्यवाही  फिर भी ग्राम पंचायत लोहारसी से इतना बड़ा खुलासा आपको बता दे जनता सहित सरपंच पहुंचे शिकायत लेकर अनुभाग्य अधिकारी के पास क्या होगी कार्यवाही यह इसी तरह जनता से की जाती रहेगी अवैध वसूली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!