नयाब तहसीलदार के औचक निरीक्षण पर 9 कर्मचारी गायब मिले, देखे कहा का है मामला
विजय यादव पामगढ़ :- एसडीएम पामगढ़ आर के तम्बोली के आदेश पर बुधवार शाम 5 बजे बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण नयाब तहसीलदार पुष्पेंद्र राज ने किया। जिसमें बीईओ कार्यालय के 12 अधिकारी कर्मचारी में सिर्फ 3 कर्मचारिय ही उपस्थित पाये गए जहाँ तीन एबीईओ सहित 9 अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने नाराजगी जाहिर कर सबको नोटिस जारी करते हुए सभी से जवाब मांगा गया हैं
ज्ञात है कि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में पदभार ग्रहण करते साथ ही सभी अधिकारी- कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में कार्यालयीन समय मे उपस्थित होने के निर्देश जारी किए थे। कलेक्टर ने बैठक लेकर स्प्ष्ट चेताया था कि अधिकारी- कर्मचारी व फील्ड के स्टाफ मुख्यालय में ही निवास करे, बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें व कार्यालयीन समय पर कार्यालय में उपस्थित हो जावें। कलेक्टर खुद ही समय समय पर कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के लिए प्रेरित करने के साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही भी करते है। उन्हें जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई शासकीय अधिकारी व कर्मचारी समय पर काम नही पहुँच रहे है। और समय पूर्व से कार्यालय छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही लगातार किया जा रहा है